आगामी अंक की सूचना – वर्ष 03 अंक 10

Shodh Utkarsh

आगामी अंक की सूचना – वर्ष 03अंक 10 अप्रैल  से जून  2025 के लिए आगामी 30 जून  तक शोध पत्र स्वीकार किये जायेंगे,30 जून  के बाद प्राप्त आलेख को उसके आगे वाले अंक के लिए रखा जाएगा।


शोधालेख प्रकाशन की स्वीकृति/अस्वीकृति का जो भी निर्णय होगा यह आपको मेल से सूचित किया जाएगा। स्वीकृति संबंधी मेल प्राप्त होने के बाद सदस्यता के बारे में जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकते हैं. सदस्यता के संबंध में ‘शोध उत्कर्ष’ के वेबसाइट पर विस्तार से जानकारी दी गयी है ‘शोध उत्कर्ष’ बहु विषयक त्रैमासिक शोध पत्रिका है। पत्रिका का ISSN – 2993 – 4648 है। साथ ही यह A Peer Reviewed Refereed Multidisciplinary Quarterly International E-Journal है। मेल आईडी- ShodhUtkarsh@gmail.com पर भेजने का कष्ट करें।

आलेख भेजने संबंधी निर्देश :-
शोधालेख यूनिकोड Kokila या मंगल Font साइज 16 में तथा एरियल युनिकोड में Hindi / English भाषा में टाइप करके Word और PDF दोनों में भेजना है। मौलिकता और प्लेगरिज्म संबंधी प्रमाण – पत्र।
अन्य किसी टाइप फ़ॉन्ट को स्वीकृत नहीं किया जाएगा।
आलेख मेल पर भेजने के बाद आलेख स्वीकृति/अस्वीकृति की सूचना मेल पर ही दी जाएगी, आप मोबाइल नंबर (+91) 9752 998 467, (+91) 7415 004 009, (+91) 9301 238 696 पर संपर्क भी कर सकते हैं।इस अंक के अतिथि संपादक डॉ अंजली एस. एर्णाकुलम  केरल होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *